अमेजन ने की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-सेलिब्रेशन स्पेशल की घोषणा Amazon Great Indian Festival, Amazon sale,

बेंगलुरू, 9 अक्तूबर। अमेजन इंडिया ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-सेलिब्रेशन स्पेशल की घोषणा की है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, टीवी और अन्य उपकरणों पर कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे। अमेजन की नई फेस्टिव सेल 13 अक्टूबर की मध्य रात्रि (11.59) से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक रहेगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राइम मेंबर्स (Amazon prime members) के लिए यह सेल 12 अक्टूबर को 12 बजे से शुरू हो जाएगी और वे पहले अच्छी डील को हासिल कर सकेंगे।

सेल के दौरान अमेजन ने वादा किया है कि वह फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत की छूट (40% off on smartphones) देगा। इसके अलावा आकर्षक एक्सचैंज, नो कॉस्ट ईएमआई और अन्य ऑफर्स ग्रहकों को मिलने की उम्मीद है।

एप्पल, श्याओमी, वन प्लस, सैमसंग, वीवो, हॉनर और अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड्स पर कई डील मिलेंगी।

Great Indian Festival-Celebration Special of Amazon.