16 को जम्मू बंद, पैंथर्स पार्टी ने किया समर्थन
16 को जम्मू बंद, पैंथर्स पार्टी ने किया समर्थन

जम्मू, 15 सितंबर 2019. नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह (The Chief Patron of the National Panthers Party, Prof. Bhim singh) ने जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज- Jammu Chamber of Commerce and Industries, (जेसीसीआई), जम्मू ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Jammu Transport Association), चैम्बर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन और जम्मू-कश्मीर किसान परिषद के आगामी 16 सितम्बर को होने वाले बंद के समर्थन की घोषणा की है। ये संस्थाएं जम्मू-कश्मीर राज्यपाल प्रशासन द्वारा लगाए गये ट्रैक्सों, जुर्मानों और अपनी मांगों के समर्थन में जम्मू बंद का आंदोलन कर रही हैं।
प्रो. भीमसिंह ने जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जेसीसीआई) आदि अन्य संस्थाओं अपनी मांगों पर जम्मू प्रांत में पुंछ से किश्तवाड़ तक और बनिहाल से कठुआ तक सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि उनका भी जम्मू में जेसीसीआई और ट्रेड यूनियनों से 1959 से सम्बंध रहा है। इन संस्थाओं ने छात्र आंदोलन का समर्थन किया है, जिसे उन्होंने और उनके छात्र साथियों ने सड़कों को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दशकों तक चलाया है।
प्रो. भीमसिंह ने ने जेसीसीआई और जम्मू-कश्मीर के सभी अन्य कारोबारियों, किसानों को आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पाटी उनके आंदोलन के साथ खड़ी है, जो उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न सैक्टरों और कारोबारियों पर लगाये गये ट्रैक्स और जुर्माने के खिलाफ शुरू की है।
पैंथर्स सुप्रीमो ने पैंथर्स ट्रेड यूनियन सहित पैंथर्स पार्टी की सभी इकाइयों से इस आंदोलन के साथ जुड़ने की अपील की, ताकि जम्मू के सभी लोग मिलकर जीत का झंडा लहरा सकें।
उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से एक आवाज और सभी को न्याय दिलाने के लिए सभी शोषित लोगों की मुश्किलों और समस्याओं को बांटने की भी अपील की।
Panthers Party supported JCCI's Jammu bandh


