बुलंदशहर की त्रासद घटना संघ और भाजपा की साजिश का परिणाम, भाकपा ने कहा योगी का यह रामराज्य है !

यूपी में रामराज्य कहाँ है बतायें योगी: भाकपा

योगीजी और भाजपा को पुलिस पर हमले और इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए…

लखनऊ- 3 दिसंबर 2018, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मण्डल ने आज जनपद बुलन्दशहर की स्याना कोतवाली के अंतर्गत हुई उस घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक ग्रामीण की हत्या हो गई।

आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव डा. गिरीश ने आरोप लगाया कि समूची घटना के पीछे भाजपा, बजरंग दल और आरएसएस के समर्थकों की साजिश है, जो 2019 के चुनावों से पहले दंगा भड़काने, समाज को बांटने और कानून व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हैं।

भाकपा का आरोप है कि जनता के बीच पूरी तरह बेनकाब हो चुके संघ और भाजपा अब सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने पर उतारू हैं। जगह- जगह गोहत्या का नाटक खड़ा कर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। धर्मसभा, कमल यात्रा और अन्य कई तरीकों से उन्माद और भय पैदा किया जा रहा है। 6 दिसंबर से पहले ऐसी तमाम वारदातों को अंजाम देने की साजिश है। पार्टी ने आशंका जताई है कि कुत्सित राजनैतिक उद्देश्यों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुजफ्फरनगर की तरह फिर से दंगों की आग में झोंका जा सकता है।

डा. गिरीश ने कहा कि योगीजी यूपी में रामराज्य की बातें करते रहे हैं, लेकिन वो रामराज्य तो दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा। अब तक उनकी गैर कानूनी सेनाएं अल्पसंख्यकों, दलितों और कमजोरों पर हमले बोल रही थीं, अब उनके निशाने पर पुलिस भी आ गई है। योगीजी और भाजपा को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेकर जांच के लिये गठित एसआईटी की जांच पर निगरानी रखनी चाहिए, क्योंकि सत्ता के दबाव में जांच को हत्याकांड से हठा कर कथित गोकशी की ओर मोड़ा जा सकता है। भाकपा ने लावारिश गायों और सांडों को बाड़ों में बंद करने की मांग भी की है, जो न केवल फसलें उजाड़ रहें अपितु लोगों की जानें भी ले रहे हैं।

भाकपा ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह प्रदेश को दंगों और विभाजन की आग में झोंकने की भाजपा और संघ की साजिश से सावधान रहें और हर कीमत पर शान्ति बनाए रखें।

भाकपा ने शहीद इंस्पेक्टर और मृतक ग्रामीण के परिवारों को न्याय दिए जाने की मांग भी की है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें