17491
देश में हर साल होती हैं औसतन 300 छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएँ, उत्तर प्रदेश में हुए बड़े रेल हादसे एक नजर में
देश में हर साल होती हैं औसतन 300 छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएँ, उत्तर प्रदेश में हुए बड़े रेल हादसे एक नजर में
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे भारत की लाइफ लाइन है। यह देश में परिवहन के लिए सबसे बड़ा साधन है। रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं।
दूसरी ओर, रेलवे सुरक्षा के दावे भी बहुत करता है, लेकिन आए दिन होने वाले हादसे इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। एक अनुमान के अनुसार देश में हर साल औसतन 300 छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएँ होती हैं।
रेलवे की लापरवाही का ही परिणाम है कि कानपुर देहात जिले के पुखरायां क्षेत्र में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे आज तड़के पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम 45 लोगों की मृत्यु होने और 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने का समाचार है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी रेल दुर्घटना 20 अगस्त, 1995 को हुई जब नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस से फ़िरोजाबाद, में जा टकराई। इसमें 250 की मृत्यु हई, जबकि 250 घायल हुए।
उत्तर प्रदेश में हुए बड़े रेल हादसे एक नजर में
- एक अक्टूबर 2014 : गोरखपुर में नंदानगर क्रॉसिंग पर हादसा हुआ, जहां लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस में आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस हादसे में 14 लोगों की मृत्यु हो गई।
- 31मई 2012 : हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस जौनपुर के निकट पटरी से उतर गई थी।
इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई थी।
- 20 मार्च 2012 : हाथरस में एक वैन मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से टकरा गई, जिसमें 15 लोगों की मृत्यु हो गई।
- सात जुलाई 2011 : एटा में एकमानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर 80 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस और ट्रेन में टक्कर हो गई थी। इस घटना में तकरीबन 38 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
- 16 जनवरी 2010 : फिरोजाबाद में टुंडला के नज़दीक श्रम शक्ति एक्सप्रेस को कालिंदी एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे।
- एक नवंबर 2009 : गोरखपुर से अयोध्या आ रही पैसेंजर ट्रेन नवाबगंज और टिकरी हॉल्ट स्टेशन के बीच चकरसूलपुर गांव के पास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक से टकरा गई।
इस घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
- 21 अक्टूबर 2009 : मथुरा के पास गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी से टकरा गया था। इस घटना में 22 लोग मारे गए, जबकि 23 अन्य घायल हुए थे।
-12 मई 2002 : नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस जौनपुर में पटरी से उतर गई थी। इसमें 12 लोगों की मृत्यु हुई थी।
- चार जून2002 : कासगंज एक्सप्रेस रेलवे क्रॉसिंग पर एक बस से टकरा गई थी। इस हादसे में 34 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
-31मई 2001: यूपी में एक रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी बस से ट्रेन जा टकराई, जिसमें 31 लोग मारे गए थे।
-16 जुलाई 1999: दिल्ली जा रही ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस मथुरा के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस घटना में 17 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।
Please note helpline nos All calls are attended to help anyone needing assistance pic.twitter.com/9aEsXalwR0
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016
-18अप्रैल1997: गोरखपुर रेल हादसे में 60 की मृत्यु हो गई थी।
-18 अप्रैल1996: गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन की डोमिनगढ़ के पास मालगाड़ी से टक्कर में 60 लोग मारे गए थे।
-20अगस्त1995: नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद में कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई थी। इस हादसे में 250 लोगों की की मृत्यु हुई थी और 250 घायल हुए थे।
-16अप्रैल1989: ललितपुर के पास कर्नाटक एक्सप्रेस पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 75 लोग मारे गए थे।
-13जून1985: आगरा में रेल दुर्घटना में 38 की मृत्यु हुई थी।
Anguished beyond words on the loss of lives due to the derailing of the Patna-Indore express. My thoughts are with the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2016
Prayers with those injured in the tragic train accident. I've spoken to @sureshpprabhu, who is personally
-27 जनवरी1982: मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन में भिड़ंत में 50 लोगों की मृत्यु हुई थी और 50 घायल हुए थे।
-16जून1969: मुहम्मदाबाद में रेल हादसे में 70 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 130 लोग घायल हुए थे।
ADRM & CMS Jhansi reached site MoS @Manojsinhabjp w/ Rly Bd members ME ,MRS & GM one way to site,MR @sureshpprabhu personally monitoring
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 20, 2016
ADRM & CMS jhansi with team reached site,90 injured have been shifted to PHC Pokharaya,CHCh Mati,MR @sureshpprabhu monitoring closely
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 20, 2016
@RailMinIndia @sureshpprabhu says all possible mobilisation for relief has been initiated. pic.twitter.com/TI7KM0JK4k
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 20, 2016
सोर्स - मीडिया रिपोर्ट्स


