भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

Important events of December 18: Today in history

इंगलैंड में आज ही समाप्त की गई थी मृत्युदंड की सज़ा

नई दिल्ली 18 दिसंबर। भारतीय एवं विश्व इतिहास में आज 18 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं-

18 दिसंबर 1271- मंगोल शासक कुबलई खान ने अपने साम्राज्य का नाम युआन रखा और यहीं से मंगोलिया और चीन में युआन वंश की शुरुआत हुई।

18 दिसंबर 1398- तैमूर ने सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया ।

18 दिसंबर 1777- अमेरिका में पहली बार नेशनल थैंक्स गिविंग डे मनाया गया ।

18 दिसंबर 1787- अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी तीसरा राज्य बना।

18 दिसंबर 1799- अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के पार्थिव शरीर को माउंट वर्नान में दफनाया गया।

18 दिसंबर 1833- रूस का राष्ट्रीय गान 'गॉड सेव द जार' पहली बार गाया गया।

18 दिसंबर 1839- अमेरिका के जॉन ड्रेपर ने पहली बार किसी आकाशीय पिंड (चंद्रमा) की तस्वीर उतारी।

18 दिसंबर 1849- विलियम बांड ने टेलीस्कोप के जरिये चांद की पहली फोटोग्राफ ली थी।

18 दिसंबर 1878- अल-थानी परिवार कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना।

18 दिसंबर 1902- इटली के प्रसिद्ध अविष्कारक मार्कोनी (Italy's famous inventor Marconi) ने पहला रेडियो स्टेशन बनाया।

18 दिसंबर 1938- जर्मनी के वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री ऑटोहैन द्वारा नाभकीय उर्जा के विश्लेषण से परमाणु युग का आरंभ हुआ।

18 दिसंबर 1941- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना हांगकांग पहुंची और आम नागरियों का कत्ल करना शुरू कर दिया था।

18 दिसंबर 1960- राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन हुआ।

18 दिसंबर 1969- इंगलैंड में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई।

18 दिसंबर 1973- इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की स्थापना हुई थी।

18 दिसंबर 2005- कनाडा में आज ही हुई थी गृह युद्ध की शुरुआत ।

18 दिसंबर 2008- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ।

18 दिसंबर 2014- सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफल प्रक्षेपण हुआ।

18 दिसंबर 2015- ब्रिटेन के कोयला खादान के लिंगले केलियरी को बंद किया गया।

18 दिसंबर 2017- राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने जीते 30 में से 29 स्वर्ण।