1984 में #राजीवगांधी सरकार का कोई हाथ नहीं जबकि 2002 में #मोदी सरकार की मिलीभगत
1984 में #राजीवगांधी सरकार का कोई हाथ नहीं जबकि 2002 में #मोदी सरकार की मिलीभगत
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Assam Chief Minister Tarun Gogoi) ने कहा है कि 1984 के सिख जनसंहार में राजीव गांधी सरकार का कोई हाथ नहीं था जबकि 2002 के गुजरात जनसंहार में नरेंद्र मोदी सरकार की मिलीभगत थी।
श्री गोगोई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा-
"राजीव गांधी सरकार का 1984 के सिख विरोधी दंगों में कोई हाथ नहीं था; जबकि 2002 के गुजरात दंगों में मोदी सरकार की मिलीभगत थी, जिसके परिणामस्वरूप अमरीका ने मोदी को वीज़ा देने से इंकार कर दिया था।"
उधर ट्विटर पर आज #CongressMarch4Unity हैश टैग टॉप ट्रेंड करता रहा।
Rajiv Gandhi Govt had no hand in 1984 Anti-Sikh Riot; Modi Govt had complicity in 2002 Gujarat Riot,as a result Modi was denied VISA by USA
— Tarun Gogoi (@tarun_gogoi) November 3, 2015
Next Story


