Hastakshep.com-समाचार-जनता का साहित्य-jntaa-kaa-saahity-पद्म विभूषण-pdm-vibhuussnn

2016, जो इतिहास बन गया - जनवरी -अष्टभुजा शुक्ल को श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान
आइए नज़र डालते हैं जनवरी 2016 की प्रमुख घटनाओं पर

1 जनवरी-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई सम-विषम नंबर योजना लागू।

-           श्याम बेनेगल सेंसर बोर्ड समीक्षा समिति के अध्यक्ष बनें।

2 जनवरी-      सऊदी अरब में आतंकवाद के आरोप में 47 लोगों को फांसी दे दी गई, जिनमें अधिकतर इस देश पर अलकायदा के आतंकवादी हमलों में शामिल थे। उसने शियाओं के धर्मगुरु निम्र अल निम्र को भी फांसी दे दी।

3 जनवरी-  ससेक्स क्रिकेट खिलाड़ी मैथ्यू होबडन का 22 साल की उम्र में निधन हो गया।

4 जनवरी- मणिपुर सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें सात की मौत हो गई।

-           राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर को शपथ दिलाई।

-           सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने ईरान के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त करने की घोषणा करते हुए ईरान के सभी राजनयिकों से 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा।

5 जनवरी- मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया।

6 जनवरी- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग मामले में मरवाही विधायक अमित जोगी को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

8 जनवरी-जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया है।

9 जनवरी-प्रख्यात कथाकार और भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निर्देशक रवीन्द्र कालिया का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

10 जनवरी-उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किंग जोंग उन ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया।

11 जनवरी-अनिता शेते ने इतिहास रच दिया, जब उन्हें सर्वसम्मति से विश्व प्रसिद्ध शनि शिंगनापुर मंदिर के ट्रस्ट का प्रमुख नियुक्त किया

गया।

12 जनवरी-    इस्तांबुल में आतंकी हमले में दस लोगों की मौत हो गई।

13 जनवरी-पठानकोट हमले में पाकिस्तान के सख्त रुख अपनाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को हिरासत में लिया है।

-           1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत ओर बंगलादेश के सृजन में एक अहम् भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जेएफआर जैकब का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

14 जनवरी-शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला जोड़ी सानिया-हिंगिस ने सिडनी इंटरनेशनल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल जीत कर अपनी लगातार 29वीं जीत हासिल की।

16 जनवरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना बढ़ाने व नवाचार पर बल देने के लिए स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरूआत की।

17 जनवरी-भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट में एक और मील का पत्थर हासिल किया। वे सबसे तेजी से 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

-           अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के दिर अल जोर शहर में 400 नागरिकों को अगवा कर लिया। इसमें करीब 300 लोगों की आईएस ने कत्ल कर दिया है।

18 जनवरी-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में अजीत चंदोला पर आजीवन खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही हिकेन शाह पर पांच साल तक क्रिकेट खेलने पर रोक लगाई गई है।

19 जनवरी-जाने-माने रॉक बैंड ईगल्स के सह-संस्थापक और गिटार वादक गलेन फ्रे का निधन हो गया।

20 जनवरी-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित बाबा खान विवि में हुए आतंकवादी हमले में 25 छात्रों की मोत हो गई।

21 जनवरी-केरल के करोड़पति बीड़ी कारोबारी मोहम्मद निशाम को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई।

22 जनवरी-बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल ने उपक्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने की दिशा में अहम् कदम उठाते हुए जल संसाधन एवं पनबिजली विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधन के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने और चारों देशों को रेल नेटवर्क से जोडऩे संबंधी दक्षेस क्षेत्रीय रेल समझौते पर बातचीत करने का फैसला किया।

23 जनवरी-तबला वादक शंकर घोष का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

-           नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेडख़ानी के मामले में फंसे बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरफराज आलम को पार्टी से निलंबित कर दिया।

24 जनवरी- युवा मीडिया विश्लेषक प्रांजलधर को वर्ष 2015-16 हरिकृष्ण त्रिवेदी स्मृति युवा पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

-           भारत और फ्रांस ने ग्लोबल वार्मिंग की समस्या और आतंकवाद की चुनौतियों से निबटने और व्यापारिक, सामाजिक एवं नागरिक संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

25 जनवरी-    भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान समेत 14 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

-           केन्द्र सरकार ने दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया। इसके अलावा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर तथा फिल्मकार रामोजीराव को भी पद्म विभूषण से नवाजे जाने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ी फिल्म गायिका ममता चन्द्राकर को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया।

-           पश्चिमी और मध्य जापान में भारी बर्फबारी से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं पूर्वी अमेरिका में बर्फीले तूफान में 29 की मृत्यु हो गई।

27 जनवरी-भारत के उत्तरप्रदेश राज्य की एक महिला पुलिस अधिकारी को अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने में सफलता मिली।

28 जनवरी-स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत केन्द्र सरकार ने पहले बीस स्मार्ट शहरों के नाम की घोषणा की।

-           वरिष्ठ पत्रकार अरिदंम सेनगुप्ता का निधन हो गया।

29 जनवरी- भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में दस विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली।

-           भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जर लैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का महिला युगल खिताब जीत लिया।

30 जनवरी-कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने बहुचर्चित कामदुनी गैंगरेप और हत्या के मामले में तीन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई और तीन अन्य को उम्रकैद।

-           तेलुगु साहित्यकार नारायणी कृष्णा कुमारी का निधन हो गया।

-           तुर्की के एजियन तट के समीप शरणार्थियों से भरी एक नौका डूब जाने से उसमें सवार 39 की मौत हो गई।

31 जनवरी-कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जांबाज बल्लेबाजी से भारत ने आस्टे्रलिया को सात विकेट से हराकर तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत हासिल कर सिडनी में इतिहास रच दिया।

-           सीरिया की राजधानी दमिश्क में तिहरे बम विस्फोट में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गई।

-           हिन्दी के प्रसिद्ध कवि अष्टभुजा शुक्ल को वर्ष 2015 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।