2016, जो इतिहास बन गया - मार्च - ढह गया कोलकाता फ्लाईओवर
पिछली किस्त में आपने फरवरी 2016 कीघटनाओं पर नज़र डाली थी

आइए अब डालते हैं मार्च 2016 की घटनाओं पर एक नज़र

मार्च 2016

1 मार्च- हिन्दी के चर्चित रंगकर्मी शहीद अनवर का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे।

4 मार्च-बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार को 47वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

- यमन में वृद्धाश्रम पर हुए हमले में चार भारतीय नर्सों सहित 17 लोगों की मौत हो गई।

5 मार्च-मद्रास उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया कि राज्य के सभी निजी स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय गान गाया जाना चाहिए।

6 मार्च-भारत ने पहली बार टी-20 फारमेट में खेले गए एशिया कप में बंगलादेश को हराकर खिताबी जीत हासिल की।

- तुर्की में नौका डूबने से 25 प्रवासियों की मौत हो गई।

11 मार्च-विशिष्ट पहचान संख्या से जुड़ी सभी निजी जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित रखने के सरकार के आश्वासन के बाद लोकसभा में आधार को कानूनी जामा पहनाने संबंधी विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

13 मार्च-विश्वभर के निवास योग्य कुल 60 बेहतर देशों की सूची में 22वें स्थान पर भारत को शामिल किया गया है।

15 मार्च-यू हटिन क्याव म्यांमार के राष्ट्रपति बने।

16 मार्च-अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप व हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं। रूबियो दौड़ से बाहर हो गए हैं।

17 मार्च-मुंबई हाईकोर्ट ने पुणे के जर्मन बेकरी विस्फोट मामले में हिमायत बेग की मौत की सजा को उम्रकैद में बदली।

18 मार्च-रूस में हुए विमान हादसे में दो भारतीय सहित 62 लोगों की मौत हो गई।

20 मार्च-डीएनेस हाइजेक के जरिए 2015 में साइबर हमले का निशाना बनने वालों में भारत पांचवां सबसे बड़े देश रहा।

21 मार्च-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी नेता विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा समेत दो नेताओं को कांग्रेस से छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया।

22 मार्च-बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले में 34 लोगों की मौत हो गई और 170 से अधिक घायल हो गए।

23 मार्च-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दोनों देशों के बीच एक इंटरनेट कनेक्टिविटी परियोजना का उद्घाटन करने के बाद अगरतला देश का तीसरा इंटरनेट गेटवे बन गया।

27 मार्च-पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर शहर में गुलशन ए इकबाल पार्क में हुए विस्फोट में 65 लोगों की मौत हो गई।

- भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

- उत्तराखण्ड में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया।

28 मार्च-63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कारों में एस.एस. राजामौली निर्देशित बाहुबली द बिगिलिंग को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। महानायक अमिताभ बच्चन (पीकू) और कंगना रनौत (तनु वेड्स मनु रिटनर्स) को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बैडमिटंन खिलाड़ी सायना नेहवाल सहित 65 हस्तियों को सहित पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

29 मार्च-आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारतीय पादरी थॉमस डजहूनालित की गुड फ्राइडे के दिन हत्या कर दी।

30 मार्च सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के नेता यू हाटिन क्याब ने म्यांमार में नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

31 मार्च-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य भाग में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई