parliamentary committee rose question on government anti terrorism policy

नई दिल्ली। आतंकी हमलों रोक पाने में नाकाम रही केंद्र सरकार को संसदीय समिति ने जमकर फटकार लगाई है। समिति ने मोदी सरकार की काउंटर टेरर पॉलिसी में खामियों को गिनाते हुए पठानकोट हमले से कोई भी सबक नहीं सीखने की बात कही है।

मोदी सरकार की काउंटर टेरर पॉलिसी पर संसदीय समिति ने जमकर लताड़ लगाते हुए कहा है कि सरकार न तो आतंकी हमले रोक पा रही है और न ही हमले से सबक सीखा है।

सुरक्षा मामलों की इस संसदीय समिति की अगुवाई पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम कर रहे हैं।

समिति ने सुरक्षा मामलों की एक रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की है, जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय कैसे काम कर रहा है।

समिति का मानना है कि सरकार तमाम कोशिशों के बावजूद आतंकवादी हमलों को रोक पाने में नाकाम रही है। केवल जम्मू-कश्मीर में ही पंपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और नगरोटा में एक के बाद एक कई हमले हुए है।

इसके साथ ही संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि जल्द से जल्द उन सभी खामियों को दूर करने की जरूरत है जो हमारे सुरक्षा घेरे में है और साथ ही इंटेलिजेंस इकट्ठा करने की तकनीक को भी जल्द से जल्द बदला जाए।

रिपोर्ट के जरीए चिदंबरम ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं कि टेरर अलर्ट के बावजूद आतंकी पठानकोट एयरबेस में कैसे घुस आए और हमला करने में कामयाब रहे।