हैमिल्टन (Hamilton), 10 फरवरी। कॉलिन मुनरो (Colin Munro) की 40 गेंदों में 72 रन और टिम सेफर्ट (Tim Seifert) की 43 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ 212/4 का विशाल स्कोर (mammoth score) बनाया।

जोड़ी के अलावा, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (30) और केन विलियमसन (27) ने भी सुंदर योगदान दिया।

भारत के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर: न्यूजीलैंड: 212/4 (कॉलिन मुनरो 72, टिम सेफर्ट 43; कुलदीप यादव 2/26) भारत के खिलाफ।


क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

3rd T20 : New Zealand post mammoth total vs India