26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे देश के 10 लाख बैंककर्मी
26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे देश के 10 लाख बैंककर्मी
26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे देश के 10 लाख बैंककर्मी
10 lakh bankers to strike work on Dec 26 against mergers
चेन्नई, 20 दिसंबर। सरकार से समझौता वार्ता विफल हो जाने के बाद सरकारी और निजी बैंकों के करीब 10 लाख बैंककर्मी 26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे। ये लोग बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं।
ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने यह जानकारी दी।
एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटाचलम ने आईएएनएस को बताया,
"आज (गुरुवार) दिल्ली में हुई समझौता वार्ता के दौरान अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त ने तीनों बैंकों और आईबीए (इंडियन बैंक एसोसिएशन) को सलाह दी कि वे यूनियन के साथ बातचीत करें और यूनियन की चिंताओं से सरकार को अवगत कराएं।"
वेंकटाचलम ने कहा,
"आईबीए का कहना है कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। इसलिए समझौता वार्ता विफल हो गई है और हम 26 दिसंबर की हड़ताल पर कायम हैं।"
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तहत आनेवाले बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों में से एक एआईबीईए भी है।
वेंकटाचलम के मुताबिक, यह हड़ताल सिर्फ बैंकों के विलय के खिलाफ है और आईबीए के साथ वेतन संशोधन वार्ता पर कोई गतिरोध नहीं है।
वहीं, एआईबीईए ने कहा कि भारत में अभी तक बैंकिंग सुविधाएं सभी जगहों पर ठीक से पहुंची भी नहीं है। ऐसे में बैंकों के विलय से उनकी शाखाएं बंद हो जाएंगी, जबकि फोकस बैंकों के बड़े-बड़े कर्ज की वसूली पर होनी चाहिए।
क्रिसमस की छुट्टी 25 दिसंबर को है, ऐसे में 26 दिसंबर को हड़ताल हो जाने से बैंक दो दिन बंद रहेंगे।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
AIBEA, merger of Bank, Bank of Baroda, Dena Bank, Vijaya Bank, All India Bank Employees Association, United Forum of Bank Unions,


