27810
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में स्क्रीन होंगीं संजू और हिचकी
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में स्क्रीन होंगीं संजू और हिचकी
Sanju and hichki will be screened at the Indian Film Festival of Melbourne
10 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा फिल्म महोत्सव
न्यूज़हेल्पलाइन – 14 जुलाई 2018
इस साल बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मे, हिचकी और संजू, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में स्क्रीन होने जा रही हैं! फिल्म महोत्सव 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। जहाँ 'हिचकी' और संजू स्क्रीन होने वाली हैं!
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बयान में कहा,
"'हिचकी' ऐसे समय आई है, जब हमें वास्तव में प्रेरणादायक कहानी की जरूरत है, जो हमें यकीन दिलाती है कि कुछ भी असभंव नहीं है और अगर खुद पर और अपने लक्ष्य पर यकीन करें तो सबकुछ हासिल कर सकते हैं। इस महोत्सव में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग होना शानदार बात है।"
फिल्म में रानी मुखर्जी टॉरेट सिंड्रोम से ग्रस्त एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो बाद में अध्यापिका बनती है।
बता दे, इस साल राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होने वाली हैं। यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की लाइफ पर आधारित हैं।
संजू की स्क्रीनिंग को लेकर राजकुमार हिरानी बोले,
“बहुत अच्छा एक्सपीरियंस होता हैं जब बाहर के लोग हमारी पिक्चर को देखते हैं. मुझे तो बड़ी उत्सुकता हैं इस फिल्म को “ला-तोर्बे” के स्टूडेंट्स को दिखाने के लिए! बहुत ही मजेदार एक्सपीरियंस होगा, उन स्टूडेंट्स का रिएक्शन देखना जिन्हें हिंदी नहीं आती और संजय दत्त के बारे ने नहीं पता।”
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>
Related - Sanju bhai full movie, what 10 question was asking sanjay dutt on movie sanju, sanju movie old song about fear, sanju movie download


