Nitish slams Modi for not having a minority among 282 MPs

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित 282 लोकसभा सदस्यों में एक भी अल्पसंख्यक समुदाय से न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।

श्री कुमार मंगलवार को यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 35वें भीमसेन सच्चर मैमोरियल व्याख्यानमाला (35th Bhim Sen Sachar Memorial Lecture) को संबोधित कर रहे थे। व्याख्यानमाला का विषय Good Governance : Development with Justice and Social Harmony था।

जद(यू) नेता ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर जोर देती है जबकि विकास तो गुड गवर्नेंस का अंग है ही। उन्होंने कहा कि यह कैसे है कि भाजपा के 282 लोकसभा सदस्यों में एक भी अल्पसंख्यक समुदाय, यहां तक कि सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम का भी नहीं है। यहां तक कि भाजपा शासित प्रदेशों में 1359 विधायकों में से मात्र 22 विधायक मुस्लिम हैं। इसी तरह इन नौ भाजपा शासित राज्यों के 151 मंत्रिमंडल सदस्यों में मात्र एक मुस्लिम मंत्री है।

जद(यू) नेता ने जोर दिया कि सुशासन, पारदर्शिता, न्याय, सभी के लिए विकास और सांप्रदायिक सौहार्द का एक मिश्रण है।

उपरोक्त बिंदुओं पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए श्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत में किसी भी सरकार को देश के समान विकास के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के 'आदर्शों का पालन करने की जरूरत है।

किसी भी संगठन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, बेशक हम यह भी जानते हैं कि केवल एक संगठन से ही हम यह उम्मीद नहीं कर सकते जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया।