30071
News headlines in Hindi for school assembly | Din bhar ki khabar | news of the day, Hindi news India | Rahul Bharat jodo nyay yatra News | News Bulletin 19 February 2024

x
News point in Hindi की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi.10 Points News In Hindi, 10 Points की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़.
Din bhar ki khabar | news of the day, Hindi news india | Rahul Bharat jodo nyay yatra News | News Bulletin 27 February 2024
27 फरवरी 2024 की अब तक की बड़ी खबरें
ईडी नेअरविन्द केजरीवाल को जारी किया 8वां समन
कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उसके समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि केजरीवाल को 4 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वित्तीय जांच एजेंसी की ओर से आठवां समन सोमवार को केजरीवाल के सातवें समन में शामिल नहीं होने के एक दिन बाद आया है। ईडी ने पिछले हफ्ते एक बार फिर सोमवार को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सातवां समन जारी किया था। इससे पहले, 19 फरवरी को केजरीवाल कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के सिलसिले में ईडी के छठे समन में शामिल नहीं हुए थे।
तमिलनाडु में 3 मार्च को इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा
आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीएमके सक्रिय हो चुकी है। पार्टी जल्द ही अपने गठबंधन के घटक दल सीपीआई के साथ 3 मार्च को सीट आवंटन पर फैसला करेगी। पार्टी ने गत 2019 का लोकसभा चुनाव डीएमके के साथ मिलकर तिरुपुर और नागपट्टिनम सीट पर लड़ा था। यह दोनों ही पार्टियां गत लोकसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा थीं, लेकिन अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन चुकी हैं।
बिहार में फिर हुआ 'खेला', महागठबंधन के तीन विधायक भाजपा के साथ आए
बिहार की सियासत में आज फिर से बड़ा खेला हुआ, जब महागठबंधन के तीन विधायक भाजपा के साथ आ गए। मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव तथा राजद की संगीता देवी विधानसभा पहुंची। इसके बाद साफ हो गया कि महागठबंधन के तीन विधायक एनडीए के पाले में आ गए। राजद की संगीता कुमारी कैमूर जिले की मोहनिया से विधायक हैं, जबकि सिद्धार्थ सौरव विक्रम सीट और मुरारी गौतम चेनारी सीट से विधायक हैं।
संदेशखाली जा रहे आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी गिरफ्तार
ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी माने जाने वाले इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी को आज सुबह संदेशखाली जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि विधायक सिद्दीकी संदेशखाली पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। सिद्दीकी को कोलकाता की परिधि से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं थी, इसलिए उनके काफिले को पूर्वी मेट्रोपॉलिटन बाईपास में साइंस सिटी के सामने रोक दिया गया। जैसे ही पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी, सिद्दीकी की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस से गिरफ्तारी का कारण बताने की मांग करते हुए दावा किया कि उन्होंने न तो किसी नियम का उल्लंघन किया है और न ही पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की है।
'मेरा पहला वोट देश के लिए' पर पीएम मोदी की देश से अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये मतदाताओं के बीच 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के बारे में संदेश फैलाने के लिए सभी वर्ग के लोगों से अपील की है। बता दें कि पहली बार के मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और युवा मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते 'मेरा पहला वोट देश के लिए' विषयक अभियान चलाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल पर मेरा पहला वोट देश के लिए गान साझा किया और सभी से इसे साझा करने के लिए कहा। श्री ठाकुर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहाः-
“आइए हम अपनी चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सहभागी बनाएं। मैं जीवन के सभी वर्गों के लोगों से पहली बार के मतदाताओं के बीच अपने-अपने तरीके से संदेश फैलाने का आह्वान करता हूं - #MeraPelahVoteDeshKeLiye!”
Let us make our electoral process even more participative. I call upon people from all walks of life to spread the message, in their own style, among first time voters - #MeraPehlaVoteDeshKeLiye! https://t.co/LTSdDV5Bkf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
4 मार्च, 2024 को मनाया जाएगा लाइनमैन दिवस का चौथा संस्करण
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), विद्युत मंत्रालय आगामी 4 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में 'लाइनमैन दिवस' के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह दिवस लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारियों के अथक समर्पण और सेवा को मान्यता देने के लिए मनाया जा रहा है, जो देश भर में बिजली वितरण के काम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) के सहयोग से आयोजित होने वाले इस उत्सव के चौथे संस्करण की थीम 'सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान' है, जो देश भर में लाइनमैन की नि:स्वार्थ सेवा को मानती है।
चीन में दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन बाज़ार बना
चीन में कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार की स्थापना को ढाई साल हो चुके हैं। चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय के उप प्रमुख चाओ यिंगमिन ने कहा कि पिछले ढाई सालों में कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार स्थिर रहा। वर्तमान में वार्षिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 5 अरब 10 करोड़ टन है, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कवर करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन बाज़ार बन गया है। चाओ यिंगमिन ने कहा कि चीन के कार्बन उत्सर्जन व्यापार बाज़ार में विद्युत उत्पादन उद्योग को प्राथमिकता देते हुए दो पूर्ति चक्र सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब अपेक्षाकृत पूर्ण संस्थागत ढांचा प्रणाली स्थापित हो चुकी है।
बाइडेन को चार मार्च तक गाजा युद्धविराम की उम्मीद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों को मुक्त कराने के लिए बातचीत के समापन पर चार मार्च तक गाजा में युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा।
भारत खेल विज्ञान सम्मेलन का हिस्सा बनेंगेअभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा, अंजू बॉबी जॉर्ज
टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, विश्व चैंपियनशिप 2003 की कांस्य विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज सहित कई वर्तमान और पूर्व एथलीट सूची में शीर्ष नामों में शामिल हैं जो बुधवार को नई दिल्ली में होने वाले पहले भारत खेल विज्ञान सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रधानमंत्री ने कामना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। अपनी एक एक्स पोस्ट में, मोहम्मद शमी ने बताया कि उनकी एड़ी के अकिलीज टेंडन का ऑपरेशन हुआ है। एक्स हैंडल पर मोहम्मद शमी के पोस्ट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;
“आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, @MdShami11! मुझे विश्वास है कि आप उस साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे जो आपके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा है।”
Wishing you a speedy recovery and good health, @MdShami11! I'm confident you'll overcome this injury with the courage that is so integral to you. https://t.co/XGYwj51G17
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें


