41308
Today's big news 07 July 2024. Aaj Ki Taza Khabar: School Assembly News Headlines in Hindi.आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

Today's big news 07 July 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
आज रात्रि की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this night | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर कल होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट सोमवार कल 8 जुलाई को नीट-यूजी परीक्षा को रद्द करने समेत उससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित कॉज लिस्ट के अनुसार, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सोमवार को मामले की सुनवाई करेगी।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र सरकार ने नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने का विरोध किया था। साथ ही कहा था कि पूरी परीक्षा रद्द करने से उन लाखों ईमानदार स्टूडेंट को नुकसान होगा, जिन्होंने इस वर्ष 5 मई को आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था।
चुनाव नतीजों के बाद से ही एनडीए बिखरता दिखाई दे रहा है
एनडीए से लगातार खटपट की खबर सामने आती रही है... ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल के बयान ने एक बार फिर ये बता दिया है कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है... जेडीयू विधायक का बयान चर्चा का विषय़ बन गया है... उन्होंने अपनी सहयोगी बीजेपी पर ही हमला बोल दिया है।
राहुल गांधी की CM योगी को चिट्ठी, कर दी ये बड़ी मांग..
राहुल गांधी लगातार देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं..दिल्ली, गुजरात, और यूपी के हाथरस के बाद राहुल 8 जुलाई को मणिपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। शनिवार को राहुल ने हाथरस पीड़ितों से मुलाकात की। रविवार को राहुल ने इस दौरे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी।
फिर सामने आई चीन की नापाक हरकत, खड़गे ने मोदी सरकार को चेताया
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चीन एलएसी पर बॉर्डर की जो स्थिति है, उस पर देश को विश्वास में लिया जाए। उन्होंने सवाल किया कि जो एरिया मई 2020 तक भारत के कब्जे में था, वहां चीन अपने सैन्य अड्डे कैसे स्थापित कर सकता है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीन पैंगोंग त्सो के पास उस जमीन पर सैन्य अड्डा कैसे बना सकता है, जो मई 2020 तक भारत के कब्जे में था? वो भी तब जब हम गलवान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए "क्लीन चिट" के पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जहां (गलवान) हमारे बहादुर सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, चीन हमारी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करना जारी रख रहा है।
सभी धर्मों का सम्मान करती है तेलंगाना सरकार : रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि उनकी सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है। रविवार को हैदराबाद के एनटीआर स्टेडियम में इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ की 45वीं रथ यात्रा में उन्होंने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस्कॉन ने एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया है। "मेरी सरकार सभी के लिए है। राज्य सरकार हर धर्म का सम्मान करती है और सभी धर्मों को स्वतंत्रता और अवसर प्रदान करती है।"
केंद्र-राज्य सरकार असम में बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करे : प्रियंका गांधी
असम में बाढ़ की स्थिति को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की अपील भी की।
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, "असम में बाढ़ की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखद है। लगातार बिगड़ती स्थिति के चलते लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। काजीरंगा में बड़ी संख्या में जानवरों की भी मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। हमारी संवेदनाएं असम के लोगों के साथ हैं। मैं कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि कृपया राहत एवं बचाव कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करें। राज्य एवं केंद्र सरकार से मेरी विनती है कि प्रभावित जनता की हर संभव मदद करें।"
'नमो भवन' पर राजद का तंज, 'रोजगार भवन' और 'किसान भवन' कब बनेगा ?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के 'नमो भवन' निर्माण वाले सुझाव पर राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां 'नमो भवन' का निर्माण किया जाएगा। निशिकांत दुबे के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां पर इंडिया गठबंधन को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां पर कौन से भवन का निर्माण किया जाएगा?
टैल्कम पाउडर से कैंसर का खतरा
टैल्कम पाउडर की सुरक्षा के बारे में चल रही बहस के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर एजेंसी 'इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' (आईएआरसी) ने इसे कैंसरकारी के रूप में वर्गीकृत किया है।
भीषण गर्मी से जापान में लोग परेशान
जापान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। देश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को टोकाई से लेकर कांतो में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने 26 प्रांतों के लिए हीट स्ट्रोक अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा निवासियों से भीषण गर्मी से सावधानी बरतने की अपील की है।
विश्व जूनोसिस दिवस : सभी पशु रोग जूनोटिक नहीं होते
विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष्य में, पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा विश्व जूनोसिस दिवस की पूर्व संध्या पर पशुपालन और डेयरी सचिव (एएचडी) की अध्यक्षता में एक बातचीत सत्र का आयोजन किया गया। जूनोसिस संक्रामक रोग हैं इनका संक्रमण जानवरों से मनुष्यों में हो सकता है, जैसे रेबीज, एंथ्रेक्स, इन्फ्लूएंजा (एच1 एन1 और एच5 एन1), निपाह, कोविड-19, ब्रुसेलोसिस और तपेदिक। ये रोग बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी और कवक फफूंद सहित विभिन्न रोगजनकों के कारण होते हैं। यद्यपि, सभी पशु रोग जूनोटिक नहीं होते हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi


