42333
Today's big news 28 July 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news. School Assembly News Headlines in Hindi for 29 JUly 2024

Breaking news
Today's big news 28 July 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.
आज रात्रि की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this night | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें
Paris Olympics 2024 : मनु ने जीता कांस्य, निखत प्री-क्वार्टर फाइनल में
हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाया। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल स्पर्द्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह 0.1 अंक से सिल्वर मेडल से चूक गईं।
यूपी में माता प्रसाद पांडेय बने नेता प्रतिपक्ष
समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है। माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। रविवार को विधायकों की बैठक के बाद इस पर मुहर लगी। इसके अलावा महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार को उप सचेतक बनाया गया है।
बेसमेंट में पानी भरने से दिल्ली में 3 छात्रों की मौत पर बवाल
Coaching Centre Incident: दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत को लेकर बवाल जारी है। उपराज्यपाल ने मामले में रिपोर्ट मांगी है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को शोक जताया। राहुल गांधी ने कहा कि आम लोग असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों के गैर-जिम्मेदाराना रुख की कीमत अपनी जान गंवाकर चुका रहे हैं।
राजद ने कर दिया खुलासा, नीतीश नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं गए
शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकल गई थीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर उनका माइक बंद करने और कम समय दिए जाने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को ममता बनर्जी का समर्थन किया है।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "ममता दीदी के साथ जो व्यवहार नीति आयोग की बैठक में हुआ उसका आभास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले से था। इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हुए। यह बैठक सिर्फ भाजपा की नीति बनाने के लिए आयोजित की गई। अगर देश की नीति बनाई जाती तो सब की अहमियत को समझा जाता। बैठक में तो विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जा रहा है। जब विपक्ष को सुनने वाला कोई नहीं है तो फिर नीति आयोग की बैठक का क्या मतलब है?"
बदायूं : शहीद मोहित कुमार राठौड़ को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के हमले में मोहित कुमार राठौड़ ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यूपी के बदायूं जिले में उनके पैतृक गांव सवानगर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। डीएम एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ममता बनर्जी के साथ नीति आयोग की बैठक में जो हुआ, वह ठीक नहीं : संजय राउत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग के संचालन परिषद की शनिवार को हुई बैठक में उनका माइक बंद करने का आरोप लगाया था। शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने इसे लोकतंत्र की शोभा के विपरीत बताया है। एक संवाददाता सम्मेलन में संजय राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री का माइक बंद करना, उन्हें अपमानित करना यह लोकतंत्र को शोभा नहीं देता है। राज्यसभा और लोकसभा में हमारे माइक बंद किए जाते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक राज्य की मुख्यमंत्री को बोलने से रोकना ठीक नहीं है।
गोलन हाइट्स में रॉकेट हमले में 10 की मौत
इजरायल नियंत्रित गोलन हाइट्स के मजदल शम्स के ड्रूज शहर में एक फुटबॉल मैदान में रॉकेट हमले में बच्चों सहित दस लोगों की मौत होने का समाचार है। इजरायली मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया, घायलों को जिव मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया।
विश्व हेपेटाइटिस डे : हर तीस सेकंड में लोग तोड़ रहे दम
आज विश्व हेपेटाइटिस डे है। नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग की जयंती पर उनके सम्मान में मनाया जाता है। डॉ. ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस वायरस की खोज की थी। उन्होंने इस गंभीर वायरस के इलाज के लिए कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट किए जाने चाहिए इसकी जानकारी दुनिया से साझा की।
महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, राजस्थान समेत कई राज्यों के राज्यपाल बदले
द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नई नियुक्ति की है। गुलाब चंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल होंगे। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब असम के नये राज्यपाल होंगे। उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
सी.पी. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के नये राज्यपाल होंगे। वह फिलहाल झारखंड के राज्यपाल हैं। उनके पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी है। संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का और जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। हरिभाऊ किशनराव बाग्डे को राजस्थान, रमन डेका को छत्तीसगढ़ और सी.एच. विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा के. कैलाशनाथ को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मालवाहक वाहन और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर ग्राम की है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार श्रद्धालु दर्शन के लिए विंध्याचल जा रहे थे। तभी महोखर ग्राम के पास श्रद्धालुओं से भरे वाहन की बस से भिड़ंत हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi


