45 पार हर दो में से एक स्त्री है ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित
45 पार हर दो में से एक स्त्री है ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित
45 पार हर दो में से एक स्त्री है ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित
50 कर चुके हैं पार, तो सावधान 50 के बाद कूल्हे एवं रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर की आशंका 54 प्रतिशत बढ़ जाती है
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 20 अक्तूबर पर विशेष
World osteoporosis day, October 20
नई दिल्ली, 20 अक्तूबर। विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (world osteoporosis day in Hindi) विश्वभर में 20 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस लोगों में ऑस्टियोपोरोसिस के निदान, रोकथाम और उपचार हेतु जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी के एम. डी. डॉ पी एन अरोड़ा के मुताबिक दिल की बीमारी के बाद दुनिया में ऑस्टियोपोरोसिस दूसरी सबसे आम खतरनाक बीमारी है।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी (गाजियाबाद) के वरिष्ठ हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपड़ विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र दवे ने बताया कि बचपन से 20 साल की उम्र तक नई हड्डी बनने की रफ्तार ज्यादा होती है व पुरानी हड्डी गलने की कम होती है। फलस्वरूप हड्डियों का घनत्व ज्यादा होता है और वे मजबूत होती हैं। तीस साल की उम्र तक आते-आते हड्डियों का गलना (क्षीण होना) बढ़ने लगता है व नई हड्डी बनने की रफ्तार कम होने लगती है। यह बढ़ती उम्र की नियमित प्रक्रिया है। कैल्शियम की कमी से हड्डियाँ कमजोर और खोखली हो जाती हैं, जिससे शरीर आगे की ओर झुकता है व मामूली चोट से हड्डियों के फ्रेक्चर की आशंका बढ़ जाती है। पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों में यह समस्या 4 गुना ज्यादा होती है।
50 वर्ष के बाद कूल्हे एवं रीढ़ की हड्डी के फ्रेक्चर की आशंका 54 प्रतिशत बढ़ जाती है व 20 प्रतिशत मृत्यु दर बढ़ जाती है। इसकी शुरुआत में छोटे-छोटे क्रेक फ्रेक्चर होने से रीढ़ की हड्डी के मनके जुड़कर ऊँचाई कम लगने लगती है। कभी-कभी शरीर आगे की ओर झुकता है व कूबड़ निकलने लगता है। चलने की गति कम हो जाती है। जमीन पर पकड़ कम होने लगती है। बैलेंस बिगड़ने से गिरने की आशंका बढ़ जाती है।
45 पार हर दो में से एक स्त्री है ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित
डॉ अखिल कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपड़ विशेषज्ञ ने बताया कि हिन्दुस्तान में हर दो में से एक स्त्री जो 45 वर्ष पार है, वह ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis in Hindi) से पीड़ित है। यदि आपकी उम्र 40 से ज्यादा है, यदि आप रजोनिवृत्त महिला हैं, यदि आपके जोड़ों में दर्द रहता है। हड्डियों में कमजोरी महसूस होती है। अधिक धूम्रपान करते हैं, तो आप ऑस्टियोपोरोसिस से ग्रस्त हो सकते हैं।
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


