विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा हत्या योगी के ठोक देने के आदेश का ही दुष्परिणाम

एप्पल के एरिया मैनेजर की पुलिसकर्मियों द्वारा हत्या पर पूर्व आईजी (पुलिस) एस आर दारापुरी के विचार

लखनऊ, 30 सितंबर। एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिसकर्मियों द्वारा हत्या पर पूर्व आईजी (पुलिस) एस आर दारापुरी ने कहा है कि पुलिस को आज कानून का कोई भय नहीं है। आज उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी निरंकुश हो गई है कि किसी को भी गोली मार सकती है।

उन्होंने कहा कि ये घटना हमारे सामने एक सबसे बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी निरंकुश क्यों है। पुलिस को आज कानून का कोई भय नहीं है। उत्तर प्रदेश में 70-75 लोग एंकाउंटर्स में मारे जा चुके हैं, 300 से ज्यादा लोगों के घुटनों में गोली मारकर जेल भेजा जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट में भी इन एंकाउंटर्स पर सवार उठे हैं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी सवाल उठाए हैं।

श्री दारापुरी ने कहा कि लखनऊ में विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा हत्या योगी के ठोक देने के आदेश का ही दुष्परिणाम।

उन्होंने कहा कि लगता है यूपी पुलिस हत्यारी पुलिस में बदल गयी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस इसलिए निरंकुश हो गई है क्योंकि उनको ऊपर का आदेश है। पुलिस को राज्य का पूरा संरक्षण है।

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें