69 दिन बाद खोला गया नोएडा से कालिंदी कुंज का रास्ता, पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग
69 दिन बाद खोला गया नोएडा से कालिंदी कुंज का रास्ता, पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग

69 days later, the road from Noida to Kalindi Kunj was opened, the police removed the barricades
शाहीन बाग : नोएडा से दिल्ली तक कौन-कौन से रास्ते खुले, मैप के जरिए आसानी से समझें
नई दिन 21 फरवरी 2020. नोएडा से कालिंदी कुंज का रास्ता 69 दिन बाद खोल दिया गया है।
निजी समाचार चैनल टीवी9 भारतवर्ष की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से दिल्ली के कालिंदी कुंज जाने वाली रोड खोल दी है। शुक्रवार (21 फरवरी) को पुलिस ने यहां से बैरिकेडिंग हटवा दी है। शाहीन बाग में जारी सीएए विरोधी प्रोटेस्ट के चलते यह सड़क पिछले 69 दिन से बंद थी।
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी लगातार यह बात कहते रहे हैं कि रास्ता पुलिस ने बंद किया हुआ है।
खबर के मुताबिक धरने के चलते नोएडा से कालिंदी कुंज की ओर यमुना पुल से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया था, ताकि दिल्ली के सरिता विहार, मथुरा रोड और शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट न गड़बड़ाए।


