900 एंकाउंटर वाला यूपी : इधर मोदी बोले 'उत्तर प्रदेश में अब अपराधी सरेंडर करने लगे हैं', उधर बदमाशों ने दारोगा को गोली मारी
900 एंकाउंटर वाला यूपी : इधर मोदी बोले 'उत्तर प्रदेश में अब अपराधी सरेंडर करने लगे हैं', उधर बदमाशों ने दारोगा को गोली मारी
नई दिल्ली,28 मई। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत में रैली में बोल गए कि 'उत्तर प्रदेश में अब अपराधी सरेंडर करने लगे हैं' लेकिन उसी रात (रविवार रात) उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग पर निकले लौंदा चौकी के दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी। सीने में बाईं तरफ गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दारोगा को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने तीन बदमाशों में से दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एक फरार होने में सफल रहा।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="5649734626″>
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष कुमार (45) निवासी इलाहाबाद अपने दो सिपाहियों पंकज और राजेंद्र के साथ रविवार की रात को बाइक से गश्त पर निकले थे। दोनों सिपाही एक बाइक से दूसरी ओर निकल गए और चौकी इंचार्ज नेशनल हाईवे पर रेवसा गांव के सामने बरौनी पुलिया की ओर चले गए। रास्ते में पुलिया के पास दारोगा ने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को आते देखा, जिन्हें रोक कर चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल के लिए बाइक का पेपर मांगा।
इसी बीच बदमाशों में से एक ने डिग्गी से पेपर निकालने के बहाने तमंचा निकाला और चौकी इंचार्ज को गोली मार दी। गोली सीने पर लगने से संतोष कुमार लहूलुहान हो गए।
उधर, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश बाइक लेकर भाग निकला। सिपाहियों की सूचना पर एसपी संतोष सिंह, सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल, अलीनगर थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह फोर्स लेकर पहुंचे।
पुलिस ने घायल दारोगा को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दारोगा को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, दारोगा को गोली बाईं तरफ सीने में लगी है।
एसपी संतोष सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान कृष्णा विश्वकर्मा और पंकज जायसवाल निवासी कमालपुर थाना धीना के रूप में हुई है। फरार बदमाश अभिषेक मौर्या मागलपुर का निवासी है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार बदमाश की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।


