अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना बंद करें सरकार
The Samyukta Kisan Morcha has demanded that the government stop filing false cases against Adani coal block affected people.;
अखिलेश शाह पर की गई जिला बदर कार्रवाई का किया विरोध
संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सिंगरौली जाएगा
भोपाल, 30 नवंबर 2025. संयुक्त किसान मोर्चा ने एक विज्ञप्ति जारी कर सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी को कोल ब्लॉक आवंटित किए जाने से 8 गांव में से एक बासी बरदह के अखिलेश शाह को पुलिस ने हिरासत में लेकर मारपीट की तथा लंघाडोल थाना ले जाकर खाली कागज़ों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराए जाने की कड़ी निंदा की है ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवैध गिरफ्तारी के समय जब अखिलेश शाह ने यह पूछा कि यह कौन से केस हैं? कब उन्हें कहा गया कि न्यायालय में जब पेश करेंगे तब देख लेना। तुम्हारे खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि यह वह इलाका हैं जहां पुलिस प्रशासन द्वारा पहले भी अडानी कोल ब्लॉक प्रभावितों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, ग्रामीणों को नजर बंद कर जबरदस्ती लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं। विस्थापित किसान और उनके संगठन जब इसका विरोध करते हैं, लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आपत्ति और असहमति दर्ज कराते है तो उन्हें इस तरह से आतंकित किया जाता है ।
संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से आदिवासियों पर दमन बंद करने, फर्जी मुकदमे रद्द करने तथा अडानी कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने की मांग की है ।
संयुक्त किसान मोर्चा का एक दल अविलंब बासी बैरदह एवं इलाके में जाकर प्रभावित आदिवासियों से मुलाकात करेगा तथा सिंगरौली में पुलिस अधिकारियों से बात करेगा ।