ICC: नए अमेरिकी प्रतिबन्ध न्यायिक स्वतंत्रता पर 'घोर हमला'

ICC: नए अमेरिकी प्रतिबन्ध न्यायिक स्वतंत्रता पर 'घोर हमला'

अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इसके चार और अधिकारियों पर, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) द्वारा लगाए गए नए प्रतिबन्धों का कड़ा विरोध किया है. ये प्रतिबन्ध, अमेरिकी और इसराइली अधिकारियों की जाँच के इर्दगिर्द परिस्थितियों में, नए सिरे से शुरू किए गए हैं.

ये प्रतिबन्ध कनाडा की न्यायाधीश किम्बरली प्रोस्ट और फ्रांस के जज निकोलस गुइलौ के साथ-साथ दो उप अभियोजकों, फिजी की नज़हत शमीम ख़ान और सेनेगल के मामे मंडियाये नियांग पर भी लगाए गए हैं.

ग़ौरतलब है कि इस तरह के प्रतिबन्ध, अतीत में चार अन्य न्यायाधीशों और ICC अभियोजक के ख़िलाफ़ भी लगाए गए थे.

Update: 2025-08-21 02:14 GMT

Linked news