"अडानी-अंबानी के लिए चुनाव चोरी हो रहा है"-राहुल गांधी
'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी का आरोप – "अडानी-अंबानी के लिए चुनाव चोरी हो रहा है"
- महाराष्ट्र चुनाव और धारावी का मुद्दा
- बिहार में वोट चोरी का आरोप
- अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने की राजनीति
- बिहार के युवाओं की रोजगार की मांग
राहुल गांधी का संकल्प – "बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे"
'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष राहुल गांधी बोले
"महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए चोरी किया गया, ताकि अडानी को धारावी सौंपी जा सके।
अब बिहार में वोट चोरी इसलिए की जा रही है, ताकि यहां का पूरा धन अडानी-अंबानी को सौंपा जा सके और आपका भविष्य तबाह कर उनका भविष्य बनाया जा सके।
यही काम ये लोग देश के अलग-अलग प्रदेश में कर रहे हैं, लेकिन हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे।
आज बिहार का युवा कह रहा है कि हमें इसी प्रदेश में रोजगार चाहिए और वोट चोर को गद्दी छोड़नी होगी।"
Update: 2025-08-21 17:27 GMT