Bihar elections update : एनडीए में बढ़ी तकरार, चिराग ने बुलाई आपात बैठक

एनडीए में बढ़ी तकरार, चिराग ने बुलाई आपात बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर तकरार बढ़ गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए दो दिन बीत गए, लेकिन एनडीए में सीटों के बंटवारों पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को पटना में आपात बैठक बुलाई है।

लोजपा (रामविलास) ने गुरुवार सुबह 10 बजे पटना में आपात बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को उपस्थित रहने को कहा गया है।

साथ ही नवनियुक्त बिहार चुनाव प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए से अलग होने का निर्णायक फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

Update: 2025-10-08 14:11 GMT

Linked news