India News Live Updates | अखिलेश बोले -आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे वापस
रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, बोले आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे वापस
आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान से मिले। आजम खान ने रामपुर के सपा सांसद नदवी को लेकर विरोध किया था इसलिए अखिलेश जी ने नदवी को बरेली में ही छोड़ दिया और अकेले मिलने पहुंचे।
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा-
"आदरणीय आज़म खान साहब पर जितने झूठे मुकदमे लगे हैं सब वापस होंगे।"
उन्होंने कहा-
मैं आदरणीय आज़म खान साहब से आज मिलने उनके घर आया हूं और उनका स्वास्थ्य और हालचाल लेने पहुंचा हूं। आदरणीय आज़म खान साहब जी हमारी पार्टी के दरख़्त हैं, इतनी गहरी जड़ें और उनका साया हमेशा हम लोगों के साथ रहा है।"
Update: 2025-10-08 14:19 GMT