बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : 1 बजे तक 47.62 % मतदान
बिहार में मंगलवार की सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिलों के 122 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान किया गया है। इसमें सबसे अधिक किशनगंज में 51.86 फीसदी जबकि मधुबनी में 43.39 प्रतिशत वोट पड़े हैं। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, एक बजे तक पश्चिमी चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28, मधुबनी में 43.39, सुपौल में 48.22 , अररिया में 46.87 प्रतिशत, किशनगंज में 51.86 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 और भागलपुर में 45.09 फीसदी वोट डाले गए हैं।
Update: 2025-11-11 08:38 GMT