UNHCR: म्याँमार के संकट के लिए मदद और धन बढ़ाने की पुकार
म्याँमार संकट पर UNHCR की अपील: शरणार्थियों के लिए तत्काल सहायता और धन जुटाने की आवश्यकता
संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त फ़िलिपो ग्रैंडी ने म्याँमार की तीन दिन की यात्रा करके, वहाँ निरन्तर जारी हिंसा और संघर्ष के गम्भीर नतीजों का जायज़ा लिया है, जिसके कारण लाखों लोग विस्थापित और बेघर हो गए हैं. उन्होंने साथ ही क्षेत्र में तमाम शरणार्थियों की मदद के लिए वित्तीय सहायता की अपील भी जारी की है.
Update: 2025-09-12 02:07 GMT