Haryana News Update | दलित IPS की मौत पर राहुल गांधी का हमला | वाई पूरन कुमार केस में न्याय की पुकार

तमाशा बंद कीजिए’: राहुल गांधी ने कहा — दलित अफसर को न्याय दो!

  • Rahul Gandhi attacks Dalit IPS officer's death
  • वाई पूरन कुमार की बेटियों से बोले राहुल गांधी — अब इंसाफ होना चाहिए!

आख़िर वाई पूरन कुमार के साथ हुआ क्या? कौन हैं वो अफसर जिन पर परिवार उंगली उठा रहा है? और क्या हरियाणा सरकार इंसाफ दे पाएगी?

हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी ने बीते दिनों जातिगत उत्पीड़न के चलते अपनी जान ले ली थी। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार जी के परिवार से मुलाकात कर, उनका दर्द बांटा।

बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा-

"हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार जी के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हो रहा है।

इस कारण परिवार के साथ ही पूरन जी की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। वाई पूरन कुमार जी का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे।

ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है।

ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है।

हमें ये स्वीकार नहीं है।

नेता विपक्ष के नाते मेरा देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार जी की दोनों बेटियों से जो वादा किया है, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा बंद कीजिए।

आप दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए।

वाई पूरन कुमार जी की पत्नी एक सर्विंग ऑफिसर हैं और हम सब जानते हैं कि उनपर कैसे दबाव बनाया जा सकता है।

इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो, दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।"

Full View
Update: 2025-10-14 14:00 GMT

Linked news