राज्यसभा में प्रमोद तिवारी ने उठाया इंडिगो का मुद्दा, यात्रियों के साथ व्यवहार पर सरकार से जवाब तलब

कांग्रेस के उपनेता बोले— मोनोपॉली के चलते बिगड़ा इंडिगो का रवैया, त्योहारों में लूट पर भी सवाल

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आज विमानन कंपनी इंडिगो के कामकाज और यात्रियों के साथ उसके कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि मोनोपॉली की स्थिति के कारण इंडिगो और उसके कर्मचारियों का रवैया यात्रियों के प्रति संतोषजनक नहीं रहा है।

प्रमोद तिवारी ने सरकार से पूछा कि क्या इस संबंध में कोई एडवाइजरी जारी की जाएगी, ताकि भविष्य में यात्रियों के साथ बेहतर व्यवहार सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने त्योहारों के दौरान हवाई किराए में होने वाली लूट और इंडिगो द्वारा बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किए जाने पर भी सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा।

Update: 2025-12-15 08:36 GMT

Linked news