अमेरिका के डलास में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या, ट्रंप ने बाइडेन सरकार को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिका के डलास में भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या, ट्रंप ने बाइडेन सरकार को ठहराया जिम्मेदार

  • डलास में तीन दिन पहले हुई वारदात
  • ट्रंप का बयान – “बाइडेन की नाकामी का नतीजा”
  • अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सियासत तेज
  • अमेरिका के डलास में तीन दिन पहले भारतीय मूल के शख्स चंद्रमौली नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ये घटना डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई, पुलिस ने हमलावर की पहचान योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज के रूप में की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "मुझे टेक्सास के डलास में एक सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह खबरों की जानकारी है। उनकी पत्नी और बेटे के सामने, क्यूबा से आए एक अवैध विदेशी ने बेरहमी से उनका सिर कलम कर दिया, जिसे हमारे देश में कभी होना ही नहीं चाहिए था। इस व्यक्ति को पहले भी बाल यौन शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे जघन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन अक्षम जो बाइडेन के कार्यकाल में उसे हमारी मातृभूमि में वापस छोड़ दिया गया क्योंकि क्यूबा ऐसे दुष्ट व्यक्ति को अपने देश में नहीं चाहता था। निश्चिंत रहें, मेरे शासन में इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​खत्म हो गया है! होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर ज़ार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग, अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं। इस अपराधी, जिसे हमने हिरासत में लिया है, पर कानून की पूरी हद तक मुकदमा चलाया जाएगा। उस पर प्रथम श्रेणी की हत्या का आरोप लगाया जाएगा!"

Full View

Update: 2025-09-15 01:58 GMT

Linked news