सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की गई जान
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की जान चली गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। हादसे में 42 भारतीयों के मारे जाने की खबर है। बस एक टैंकर से टकराकर आग का गोला बन गई। इसमें सवार सभी ये सभी यात्री उमरा के लिए मदीना जा रहे थे। मरने वाले भारतीयों में ज्यादातर हैदराबाद से हैं।
Update: 2025-11-17 05:09 GMT