मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा का अपमान, महाराष्ट्र में रोष

सुप्रिया सुले का सीएमओ और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग कर संदेश

एनसीपी(शरद चंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने सीएमओ महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -

"शिवसेना (@ShivSenaUBT_) प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पत्नी माँसाहेब मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर रंग फेंकने की घटना सामने आई है। यह घटना बेहद निंदनीय है और हम सभी इसकी निंदा करते हैं। मीनाताई का यह अपमान हम सभी के लिए बेहद पीड़ादायक है। मैं सरकार से अनुरोध करतr हूँ कि इस घटना की गहन जाँच हो। इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

Update: 2025-09-17 14:29 GMT

Linked news