चुनाव आयोग फिर फँस गया!
चुनाव आयोग आज फिर फँस गया!
कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-
"चुनाव आयोग आज फिर फँस गया!
@RahulGandhi
की प्रेस कांफ्रेंस के बाद मीडिया से कहा कि:
‘ सुनवाई का मौक़ा दिए बग़ैर किसी वोटर का नाम कभी भी वोटर लिस्ट से नहीं कटता है’
देश में लाखों नहीं, करोड़ों लोग होंगे जिनके नाम बिना जानकारी के पिछले दस साल में वोटर लिस्ट से कभी न कभी कटे हैं।
क्या उन्हें कभी चुनाव आयोग का नोटिस मिला?
क्या कभी उन्हें SDM या वोटर रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने सुनवाई के लिए बुलाया?
चुनाव आयोग सिर्फ राहुल गांधी जी को ग़लत ठहराने के लिए ऐसा दावा कर रहा है, जो सरासर बेबुनियाद है। ये नियम काग़ज़ों में हैं, हकीकत में करोड़ों लोग गवाह हैं कि बिना बताए, बिना सुनवाई के वोट कट जाते हैं।
और मूल बात,
चुनाव आयोग ये बताए कि कर्नाटक CID को वो जानकारी क्यों नहीं दे रहा है? इस पर चुनाव आयोग खामोश क्यों है? "