राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राहुल गांधी ने प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को नमन:

दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पर बुधवार सुबह का दृश्य एक शांत और गंभीर भाव लिए हुए था, जब नेता विपक्ष राहुल गांधी अपनी दादी और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे। राष्ट्र की एकता, अखंडता और दृढ़ नेतृत्व की प्रतीक रहीं इंदिरा गांधी को नमन करते हुए राहुल गांधी ने उनके योगदान को याद किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-

"भारत के लिए निडर होकर फैसले लेने और हर परिस्थिति में देशहित को प्रथम रखने की प्रेरणा मुझे दादी से ही मिली है।

उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता आज भी मुझे अन्याय के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़े होने का हौसला देती हैं।"

Update: 2025-11-19 05:26 GMT

Linked news