खरगे की हुंकार - साधा मोदी सरकार पर निशाना
बिहार से कांग्रेस की हुंकार : खरगे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
लोकतंत्र की जन्मस्थली बिहार से कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। पटना के सदाक़त आश्रम में आयोजित विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत आज लोकतंत्र और संविधान के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।
खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ लोकतंत्र पर हमला है। वोट चोरी का मतलब गरीब का राशन, पेंशन और स्कॉलरशिप चोरी है।”
मोदी सरकार की नीतियों को विफल बताते हुए खरगे ने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी से अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई, 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा रहा और किसानों की आय दोगुनी नहीं हो पाई।
बिहार की मौजूदा स्थिति पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर 15% से अधिक है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और “डबल इंजन सरकार” का दावा खोखला साबित हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति जनगणना और आरक्षण पर भी भाजपा को घेरा और पूछा कि जब कांग्रेस ने तमिलनाडु में 69% आरक्षण को संवैधानिक सुरक्षा दी थी तो बिहार में 65% आरक्षण क्यों सुरक्षित नहीं किया जा रहा।
खरगे ने बिहार के 2025 विधानसभा चुनाव को “मोदी सरकार के अंत की शुरुआत” करार दिया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन बिहार को रोजगार, शिक्षा और सुशासन का नया मॉडल देगी।