सहमति से बने संबंध टूटने पर पुरुष के खिलाफ रेप का केस नहीं हो सकता : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने औरंगाबाद के एक वकील [समाधान बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य] के खिलाफ दर्ज रेप केस को खारिज करते हुए कहा कि दो बड़ों के बीच सहमति से बने रिश्ते का टूटना क्रिमिनल ऑफेंस नहीं माना जा सकता, ताकि उस आदमी पर रेप का चार्ज लगाया जा सके।
सोमवार को जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ ने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी रिश्ते को सिर्फ इसलिए रेप में नहीं बदला जा सकता क्योंकि वह असहमति या निराशा में खत्म हुआ, और शादी का झूठा वादा करके रेप के आरोपों के साथ साफ सबूत होने चाहिए।
Update: 2025-11-25 15:41 GMT