व्लॉगर जैस्मीन जाफर की यात्रा से विवाद
व्लॉगर जैस्मीन जाफर की यात्रा से विवाद खड़ा हुआ। केरल के गुरुवायूर मंदिर में 'शुद्धिकरण' हुआ।
केरल के गुरुवायुर मंदिर में एक घटना हुई। मशहूर व्लॉगर (vlogger) और रियलिटी शो की प्रतिभागी जैस्मिन जाफ़र ने मंदिर के तालाब में पैर धोए। इससे मंदिर प्रशासन नाराज हो गया। मंदिर प्रशासन ने इस घटना को परंपराओं का उल्लंघन मानते हुए तालाब में शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किया।
Update: 2025-08-26 13:21 GMT