सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभिसार शर्मा
असम पुलिस की एफआईआर को चुनौती : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभिसार शर्मा
पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना है कि असम सरकार की 'सांप्रदायिक राजनीति' की आलोचना करने और एक निजी संस्था को 3000 बीघा ज़मीन आवंटित करने पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो प्रकाशित करने के बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई।
उन्होंने धारा 152 बीएनएस (जिसे आईपीसी के तहत पूर्ववर्ती राजद्रोह कानून का स्थान लेने वाला बताया गया है) की वैधता को भी चुनौती दी है।
इस मामले पर आगामी 28 अगस्त को न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी।
Update: 2025-08-26 16:25 GMT