संसदीय स्थायी समिति आज अंडमान दौरे पर
रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति आज अंडमान दौरे पर
भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति आज बुधवार को पोर्ट ब्लेयर का दौरा करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति इस यात्रा के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित भारत की एकमात्र त्रि-कमान की तैयारियों की समीक्षा करेगी। अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी), भारत में तीनों सेनाओं की एकमात्र कमान है, और इसका उद्देश्य थल सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है।
Update: 2025-08-27 04:25 GMT