तमिलनाडु में विजय के चुनावी अभियान में भगदड़, 31 की मौत

करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली में अफरा-तफरी, कई घायल

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और टीवीके (तमिलागा वेत्री कझगम) प्रमुख विजय के चुनावी अभियान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 31 लोगों की मौत होने की खबर है। करीब 58 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी हैं।

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत जानकारी ली और जिला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल जाने का आदेश दिया। उन्होंने हमें और डॉक्टरों को बुलाने और उचित इलाज करने का निर्देश दिया... कल मुख्यमंत्री खुद यहां आएंगे। अभी 46 लोग प्राइवेट अस्पताल में हैं और 12 लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।"

उन्होंने कहा कि "नमाक्कल और सेलम जिलों के डॉक्टरों को इलाज के लिए करूर बुलाया गया है, और वे रास्ते में हैं। हमने निजी अस्पतालों को भगदड़ की वजह से भर्ती करने पर कोई शुल्क न लेने की सलाह दी है, और मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार सरकार इसका खर्च उठाएगी। जिला प्रशासन इलाज कर रहा है ताकि मौत की संख्या और न बढ़े।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-

"करूर से आ रही खबर चिंताजनक है।

मैंने पूर्व मंत्री @V_Senthilbalaji माननीय मंत्री @Subramanian_Ma और ज़िला कलेक्टर से संपर्क किया है ताकि भीड़ के कारण बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती हुए नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके।

मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री @Anbil_Mahesh को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया है। मैंने वहाँ के एडीजीपी से भी बात की है ताकि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार के लिए कदम उठाए जा सकें।

मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूँ।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा-

"तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना बेहद दुखद है। इस अवसर पर, मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उनके लिए शक्ति की कामना करता हूँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"

Update: 2025-09-27 16:35 GMT

Linked news