भगदड़ पर खरगे की संवेदना

तमिलनाडु भगदड़ पर खरगे की संवेदना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हताहतों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है-

"तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से अत्यंत व्यथित हूँ, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।

हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।"

तमिलनाडु में अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में कई लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हैं।


Update: 2025-09-27 17:01 GMT

Linked news