हॉलीवुड पर ट्रंप का टैरिफ बम ! किसी दूसरे देश में हुई शूट‍िंग तो लगेगा 100 फीसदी टैरिफ

अब हॉलीवुड पर फूटा ट्रंप का टैरिफ बम ! किसी दूसरे देश में हुई शूट‍िंग तो लगेगा 100 फीसदी टैरिफ

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आज एक बार फिर टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रंप के टैरिफ का इस बार शिकार हुआ है हॉलीवुड। ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि हॉलीवुड के बाहर बनने वाली फिल्‍मों पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाएगा। आपको बता दें कि हॉलीवुड की फिल्‍में अब अमेरिका के बाहर अलग-अलग देशों में शूट होने लगी हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर ट्रंप का यह कदम फिल्‍म निर्माताओं को परेशान करने वाला हो सकता है।

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा -

"अमेरिका में फिल्म बनाने का हमारा बिजनेस दूसरे देशों ने ऐसे छीन लिया है, जैसे बच्चे से टॉफी छीन ली हो। कैलिफ़ोर्निया, जिसका गवर्नर कमज़ोर और अयोग्य है, सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है! इसलिए, इस पुरानी और लगातार जारी समस्या को हल करने के लिए, मैं अमेरिका के बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाऊंगा। इस मामले में आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएं! राष्ट्रपति डीजेटी"

Full View

Update: 2025-09-29 13:43 GMT

Linked news