पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर हमला – ‘बिहार में आकर सिख धर्म का अपमान किया, पूरी कौम से माफी मांगें
AICC मीडिया चेयरमैन बोले – ‘हार की बौखलाहट में मोदी खुद की तुलना छठी मईया से कर रहे हैं, देश इसे नहीं सहेगा’
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और AICC मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि बिहार की धरती पर आकर पीएम मोदी ने सिख धर्म की मर्यादाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि “सिख धर्म के पांच ककार पवित्र हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जो बातें कहीं, उसके लिए उन्हें पूरी सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए।”
खेड़ा ने आगे कहा कि “हार की बौखलाहट में मोदी अब खुद की तुलना छठी मईया से कर रहे हैं, जिसे बिहार और देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि
"बिहार की धरती पर आकर नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म का अपमान किया है। सिख धर्म में पांच ककार- कंघ, कच्छ, केश, कृपाण, कड़ा- होते हैं।
हम सभी पांच ककार को पवित्र मानते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने जिस तरह की बातें की हैं, उन्हें पूरी सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए।
हार की बौखलाहट में नरेंद्र मोदी अपनी तुलना छठी मईया से कर रहे हैं, इसे बिहार और देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
नरेंद्र मोदी महागठबंधन के मेनिफेस्टो से घबरा गए हैं। वे रैली में खाली कुर्सियां देखकर बौखलाए हुए हैं और उन्हें भी पता चल गया है- अब हवा का रुख बदल चुका है।"