‘विक्रयजीवी’ भाजपा ‘फ़रोख़्तपेशा’ बन गयी -अखिलेश
छत्तर मंज़िल बिक्री विवाद पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
‘विक्रयजीवी’ भाजपा ‘फ़रोख़्तपेशा’ बन गयी है-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐतिहासिक छत्तर मंज़िल को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लखनऊ की छत्तर मस्जिद का एक एरियल व्यू साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – “भाजपा ‘विक्रयजीवी’ है। उप्र की सम्पत्ति हो या देश की, बीजेपी सिर्फ़ बेच रही है। जब पैसा कम पड़ गया तो उप्र सरकार ने अपने ‘एक ट्रिलियन’ के झूठे दावे में पैसे जोड़ने के लिए अब ‘छत्तर मंज़िल’ को गुपचुप बेच दिया है। भाजपा ‘फ़रोख़्तपेशा’ बन गयी है।”
जैसा कि आप जानते हैं कि छत्तर मंज़िल लखनऊ का एक ऐतिहासिक महल है, जिसका निर्माण अवध के नवाब ग़ाज़ीउद्दीन हैदर ने शुरू किया था और नवाब नसीरुद्दीन हैदर ने इसे पूरा कराया। इस दुमंज़िली इमारत की खास पहचान इसका विशाल सुनहरी छत्र है, जिसके कारण इसे छत्तर मंज़िल कहा जाता है। फिलहाल यहां केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CDRI) का कार्यालय संचालित है।