आज है श्री नारायण गुरु की जयंती, राहुल ने दी श्रद्धांजलि
आज है श्री नारायण गुरु की जयंती
आज भारत के महान संत एवं समाजसुधारक श्री नारायण गुरु की जयंती है। नारायण गुरु ने कन्याकुमारी जिले में मारुतवन पर्वतों की एक गुफा में उन्होंने तपस्या की थी। गौतम बुद्ध को गया में पीपल के पेड़ के नीचे बोधि की प्राप्ति हुई थी। नारायण गुरु को उस परम की प्राप्ति गुफा में हुई।
इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा
"श्री नारायण गुरु को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
एक महान आध्यात्मिक नेता और निडर सामाजिक सुधारक, उन्होंने भेदभाव का विरोध किया और न्यायपूर्ण, समान और समावेशी समाज के लिए काम किया।
उनका दृष्टिकोण आज भी हमें प्रेरित करता है और सामाजिक न्याय के प्रति हमारे संकल्प को मजबूत करता है।"
Update: 2025-09-07 06:22 GMT