बी. सुदर्शन रेड्डी की सांसदों से अपील
रेड्डी ने सांसदों से कहा - ये भारत की आत्मा के लिए वोट है
विपक्षी दल की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने एक वीडियो जारी कर माननीय सांसदों से कहा है कि NOW IT IS FOR THE PEOPLE OF INDIA TO DECIDE.
उन्होंने कहा-"माननीय सदस्यगण... मैं आपसे कुछ शब्द कहना चाहूंगा।
उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव 2-3 दिन में होने वाले हैं। मेरी सभी से दरखास्त है कि देश के हित में सोच-समझकर मतदान करें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप जो भी निर्णय लेंगे, वो मेरे या आपके हित में नहीं, बल्कि देश के हित में होगा।
जो भी आपका निर्णय होगा, मैं वो स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।
ये देश हम सबका है। देश को संभालकर रखना, हम सभी की जिम्मेदारी है। यह केवल उप-राष्ट्रपति पद के लिए वोट नहीं है, ये भारत की आत्मा के लिए वोट है।
आइए, हम सब मिलकर अपने गणतंत्र को मजबूत बनाएं और एक ऐसी विरासत बनाएं जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें।"