वैशाली के हाजीपुर स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी बंद करने के आरोप — RJD ने चुनाव आयोग से जवाब माँगा

मध्यरात्रि में पिकअप वैन की आवाजाही व बाहरी नेताओं के प्रचार पर गंभीर सवाल; बिहार जनता से सख्त नतीजे की चेतावनी

राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर लिखा-

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहाँ घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें। l

देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते हैं। दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा। ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।

Update: 2025-11-08 02:14 GMT

Linked news