#Breaking गिर गई फ्रांस की सरकार, विश्वास मत हार गए PM फ्रांस्वा बायरू
गिर गई फ्रांस की सरकार , विश्वास मत हार गएप्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है क्योंकि प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू सोमवार को संसद में विश्वास मत हार गए।
बायरू को प्रधानमंत्री नियुक्त होने के महज आठ महीने बाद ही 364-194 के भारी मतों से सत्ता से बेदखल कर दिया गया। 74 वर्षीय बायरू मैक्रों द्वारा नियुक्त तीसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें पद से हटाया गया है।
Update: 2025-09-08 17:26 GMT