Nepal Gen Z Protest Live Updates: राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार किया

Nepal : राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का इस्तीफा स्वीकार किया

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति कार्यालय के उप सचिव रूपेश जंग थापा मगर ने बताया कि इस्तीफा आज से स्वीकार कर लिया गया है।

"नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री केपी शर्मा ओली का प्रधानमंत्री पद से दिनांक 24 भाद्रपद, 2082 को दिया गया इस्तीफा उसी तिथि से स्वीकार कर लिया गया है। यह निर्धारित किया गया है कि नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 77, खंड (3) के अनुसार, एक नई मंत्रिपरिषद के गठन तक वही मंत्रिपरिषद कार्यभार संभालेगी।"

Update: 2025-09-09 12:26 GMT

Linked news