मीडिया वह सेज है जहाँ मज़हबी कट्टरता और बाज़ार की कट्टरता हमबिस्तर हों : पी. साइनाथ

वरिष्ठ पत्रकार पी साईनाथ का कहना है कि मीडिया वह सेज है जहाँ मज़हबी कट्टरता और बाज़ार की कट्टरता हमबिस्तर हों।;

By :  Hastakshep
Update: 2019-03-22 13:00 GMT

Press Media

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार पी साईनाथ का कहना है कि मीडिया वह सेज है जहाँ मज़हबी कट्टरता और बाज़ार की कट्टरता हमबिस्तर हों।

दिल्ली के राजेन्द्र भवन में 19 मार्च को शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन का पहला वक्तव्य सुनने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई थी कि सीढ़ियों पर भी जगह नहीं बची थी। उद्घाटन सत्र के वक्ता थे जाने माने पत्रकार पी. साइनाथ। इस दो दिनी सम्मेलन का आयोजन “इंसाफ” ने किया था जिसका विषय "सिकुड़ता लोकतांत्रिक स्पेस और नव-उदारवादी कट्टरता" “Shrinking Democratic Spaces And Neo-Liberal Fundamentalism” था।

करीब एक घंटे के अपने संबोधन में पी साईनाथ ने बहुत सी बातें कहीं, लेकिन केवल पौने दस मिनट, जो मीडिया की भूमिका पर खर्च किये, वे किसी के लिए भी दवा की खुराक का काम कर सकते हैं जिसके दिमाग में खासकर एक महीने में मीडिया ने ज़हर भर दिया है।

यदि आपको दस मिनट के भीतर मीडिया के बारे में समझ बनानी है तो इस वीडियो को ज़रूर देखें। यदि आपको समझ नहीं आता कि मीडिया का सही चरित्र कैसा है तो इस वीडियो को चलाएं और केवल पौने दस मिनट खर्च करें।

इस वीडियो के लिए catchnews का आभार, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया।

Full View

Tags:    

Similar News